महामहीम लेंगे हिस्सा मद्रास विवि के दिक्षांत समारोह में
आईएनएन नई दिल्ली@Infodeaofficial; मद्रास विश्वविद्यालय में 160वां दिक्षांत समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। मौका भी कुछ एसा ही है विश्वविद्यालय के 160वें दिक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेंगे।
पांच मई को मद्रास विवि के सेनेटरी ऑडिटोरियम में होने वाले इस दिक्षांत समारोह राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी, उच्च शिक्षा मंत्री केपी अन्बअलगन, राज्य के वरिष्ठ मंत्री व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
करीब एक घंटे तक चलने वाला यह दिक्षांत समारोह सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। दिक्षांत समारोह में राष्ट्रिपति के शिरकत लेने को लेकर कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस सुरक्षा इंतजाम का जिम्मा राष्ट्रपति की सूरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी और चेन्नई महानगर पुलिस को दिया गया है।
समारोह के दौरान मद्रास विवि कड़ी सूरक्षा के घेरे में रहेगा। नई दिल्ली से विमान से चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद महामहीम को मद्रास विश्वविद्यलय के पास आईएनएस बेस पर हेलिकॉप्टर से ले जाया जाएगा। वहां से राष्ट्रपति मद्रास विवि सड़क से अपने विशेष वाहन में पहुंचेंगे। राष्ट्रपति उस दिन केवल इसी कार्यक्रम से आ रहे है इसलिए सम्भावना है कि वह उसी दिन नई दिल्ली रवाना हो सकते हैं।