आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia
आइआइटी मद्रास में शुक्रवार को भारत एवं अफगानिस्तान ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) अफगानिस्तान सरकार के साथ मिलकर डिजिटल शिक्षा उपक्रम पर काम करेगा।
इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटीज) द्वारा तैयार किए गए कई प्रमुख कार्यक्रम भी हैं। इस अवसर पर एमएचआरडी के सचिव (उच्च शिक्षा) आर. सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस समझौते से दोनों देशों के आपसी सहयोग को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
यह समझौता युवाओं की अकांक्षाओं की उड़ान को नया आकाश प्रदान करेगा। इस दौरान अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार एवं वहां के कार्यवाहक वित्त मंत्री प्रो. एम. हॉमयोन कयोमी ने किसी देश के विकास में शिक्षा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों देशों की शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
Leave a Reply