बीएससी जैन विद्यालय ने मनाया मदर्स डे
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सभी माताओं को अपनी ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए श्री बादलचंद सायरचंद चोरडिया जैन विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल में मदर डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में करीब 250 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया। माताओं के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मालिनी ने कहा घर को सजाने और बच्चों के विकास में मां का विशेष योगदान रहता है। मां हर वक्त ऐसे ही प्रयास में रहती है कि उसके बच्चों के जीवन में खुशियां आए।
सभी माताओं के लिए उसका बच्चा विशेष होता है। अपने बच्चों के लिए मिशाल पेश करने के लिए माताओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के सचिव संजय भंसाली और शांतिलाल चोड़रिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।