प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से चुकें नहीं
श्रेया जैन, आईआईएन/चेन्नई, @
व्यक्ति को किसी भी प्रतियोगीता में हिस्सा लेने से चुकना नहीं चाहिए। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से ही व्यक्ति में जीतने की इच्छा और इच्छा के बाद क्षमता जागती है। यह मौका था श्री शंकरलाल सुन्दरबाई शासुन जैन महिला कॉलेज का 14वां वार्षिक खेल दिवस समारोह का ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईएमसीए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल डा. जॉर्ज अब्राहम थे। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से व्यक्ति में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता जागती है।
प्रिंसिपल इन्चार्ज डा.साम्बामूर्ति पद्मावती ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने सलामी स्वीकार करने के बाद स्पोर्ट्स मीट शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने ओलंपिक मशाल जलाई एवं इसे कॉलेज के मेधावी एथलीटों को सौंपा।
ध्वजवाहकों ने शपथ ली। अब्राहम ने अपने संबोधन में खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रबंधन, प्रिङ्क्षसपल इन्चार्ज एवं फिजिकल एजुकेशन की प्रशंसा की।
कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें स्टेप एरोबिक्स, बाल ड्रिल, पिरामिड तथा बैंड डेमो शामिल रहे। फिजिकल एजुकेशन विभाग की प्रमुख पी.मालैअलगु ने वार्षिक स्पोर्ट्स रिपोर्ट पेश की।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ए.मनीमेगला तथा मिशेल जॉन जे. ने जीता। मुख्य अतिथि ने अंतर विभागीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।