प्रतिबद्धता, रचनात्मकता एवं सामाजिक दायित्व है सफलता का आधार
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) में मंगलवार को यूनिवर्सिटी-डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मु य अतिथि चेन्नई के अमेरिकी महावाणिज्यदूत राबर्ट जी. बर्गेस तथा अध्यक्ष वीआईटी के संस्थापक एवं चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन ने थे। अपने अतिथिय संबोधन के दौरान बर्गेस ने पुरस्कार विजेताओं की जमकर सराहना करते हुए कठोर परिश्रम एवं प्रतिबद्धता को सफलता का मूलमंत्र बताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एवं लाइफ सेल इंटरनेशनल प्रा. लि. के चेयरमैन अभय श्रीश्रीमाल जैन ने भी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने आत्मविश्वास एवं प्रतिबद्धता, रचनात्मकता एवं सामाजिक दायित्व के निर्वहन को सफलता का आधार बताते हुए इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान डॉ. जी. विश्वनाथन ने विद्यार्थियों की सफलता के पीछे शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भले ही यूएसए उच्च शिक्षा में अग्रणी है लेकिन भारत भी अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
इस दौरान उन्होंने वीआईटी को एक मॉडल संस्थान के रूप में देखने की इच्छा प्रकट करते हुए गुणवत्ता, उपयोगिता एवं सामथ्र्य तीनों को ही उच्च शिक्षा का अनिवार्य अंग बताया। वीआईटी के वाइस प्रेसिडेंट जी.वी. सेल्वम ने अपने संबोधन के दौरान विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं जि मेदार बनने के लिए कहा।
प्रो वीसी डॉ. एन. सुंदरम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न वर्गों के तहत लगभग 977 लोगों को ट्राफी, प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर स मानित किया गया।