आईआईएन/तिरुचि, @Infodeaofficial
एनआइटी तिरुचि में गुरुवार को प्रज्ञान का उद्घाटन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पूर्व निदेशक पद्मश्री एम.वाइ.एस. प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि लार्सन एंड टूब्रो के पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सप्लाई चेन मैनेजमेंट के प्रमुख जी. केशवन थे।
दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना से प्रारंभ इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रज्ञान के कर्मचारी सलाहकार डॉ. राजेश्वरी श्रीधर ने दिया। इसके बाद अध्यक्ष मुकेश ने प्रज्ञान-2019 के बारे में विस्तार से बताया। एनआइटी तिरुचि के छात्र कल्याण के डीन डॉ. सामोसॉन मैथ्यू ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अध्यक्षीय भाषण में एनआइटी तिरुचि की निदेशक प्रो. मिनी साजी थॉमस ने प्रज्ञान-2019 के हर बिंदु पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने उद्घाटन भाषण में मंगल मिशन पर दुनिया भर में उठाए गए कदमों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने वैज्ञानिक स्वभाव को मजबूत बनाने के लिए देश के विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया।
Leave a Reply