न्यू सेशन से जेयू में आरंभ होगा संस्कृत भाषा कोर्स
श्रुति सिंघल, आईआईएन/ग्वालीयर, @Infodeaofficial
जेयू में अखिल भारतीय भवभूति समारोह का हुआ समापन
कालिदास संस्कृत अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद उज्जैन जीवाजी यूनिवर्सिटी और महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति के संयुक्त कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। जीवाजी यूनिवर्सिटी के नए सत्र में संस्कृत विषय में सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत होगी। यह घोषणा जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। यह कोर्स 6 महीने होगा, और प्रवेश के लिए आयु सीमा नहीं है। कार्यक्रम समापन के मौके पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि भवभूति सभागार में महाकवि भवभूति की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एके श्रीवास्तव, कार्यवाहक कुलपति जीवाजी यूनिवर्सिटी के की।
कवियों और कलाकारों का हुआ सम्मान:
समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयता स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार राशि तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह में शामिल संस्कृत कवियों प्रो.एके श्रीवास्तव, डॉ. रामाधार दिवेदी, डॉ. महराजदीन पांडे, डॉ. उषा भारती, डॉ दिवाकरविद्यालकर, डॉ. जेबी सिंह,डॉ. रविशंकर दीक्षित, डॉ. आइके मंसूरी, प्रो. सीताराम शर्मा, डॉ. रामगोपाल वर्मा, डॉ कृष्णजैन, डॉ. संतोष पांडे,डॉ. मनीष खेमरिया, आचार्य महेंद्र कुमार को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मनित किया गया।