आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
हमें यदि विकास के पथ पर निरंतर आगे बढते रहना है तो हर नवीन खोज की ओर जागरुक और क्रियाशील रहना होगा। नवीन खोज ही विकास व बदलाव की कुंजी है। वीआईटी चेन्नई में आयोजित टेकनोविट 2018 के उद्घाटन के मौके पर टेक्सास इंस्ट्रुमेंट इंडिया के टेलेंट डेवलपमेंट के निदेशक डा. सीपी रविकुमार ने कहा कि खोज पर किसी एक व्यक्ति व संस्था का एकाधिकार नहीं है।
इसलिए जिस किसी को भी इसमें रूचि है उसे अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। हमने यदि खोज पर रोक लगा दी इसका सीधा अभिप्राय यही है कि हमने अपने विकास पर रोक लगा दी है।
इसमें यदि कोई सबसे बड़ी भुमिका निभा सकता है तो वह नवयूवक व विद्यार्थी हैं। विद्यार्थियों को हर बदलते प्रक्रम पर ध्यान और नजर बनाए रखनी चाहिए।
एसे कार्यक्रमों के आयोजन से उन्हें विभिन्न प्रतिभाओं से मिलने और उनके अनुभव को जानने का मौका मिलता है।
इस मौके पर महिंद्रा वल्ड सिटि चेन्नई के प्रधान अभियंता डा. एन. सरवनन ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक शैली होनी जरूरी है ताकि वह तकनीक में हो रहे विकास कों वह समझ सकें व उसमें किस प्रकार से और विकास किया जा सकता है।
हर पल तकनीकी के क्षेत्र में कोई न कोई बदलाव होता रहता है हमें उसकी जानकारी रखनी चाहिए। टेक एडवांसमेंट की कड़ी रुकनी नहीं चाहिए इसलिए यह जरूरी है कि हमारी युवा पिढ़ी इस क्षेत्र में खुद को सक्रिय रखे। इस मौके पर वीआईटी चेन्नई के प्रो वाइस चांसलर डा. एन. समबंदम समेत विवि के संकाय व कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply