धैर्य और योग्यता की प्रतीक हैं महिलाएं
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सामाजिक संस्था सेवालया में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डोन्नेल्ली की एसोसिएटेड वाइस प्रेसिडेंट समीना मोहम्मद थीं।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं धैर्य और योग्यता की प्रतीक हैं तथा देश के विकास में इनका योगदान महत्वपूर्ण है।
इस दौरान दिए गए अपने संक्षिप्त भाषण में मणि मूर्ति ने महिला दिवस के आयोजन के बारे में बताया। इस दौरान टेक्नोक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक राजा श्रीधर, सेवालया के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी मुरलीधरन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
धन्यवाद ज्ञापन विजया ने किया।