आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग वीआईटी चेन्नई द्वारा आयोजित उन्नत कंप्यूटिंग में हालिया रुझान विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संम्मेलन का समापन समारोह मंगलवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के-7 थ्रेट कंट्रोल लैप के वाइस प्रेसिडेंट नंदी धर्म किशोर थे। अपने समापन भाषण के दौरान किशोर ने आईओटी उपकरणों में सुरक्षा की आवश्यक जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा समस्याओं का समाधान तलाशने और उसे विकसित कर पेटेंट करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि एवं मलेशिया विश्वविद्यालय कुआलालम्पुर के प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार पलैयाहकोटे ने अपने मूल वक्तव्य में आयोजकों के कठिन परिश्रम वाले प्रयासों का काफी सराहना किया।
वही वीआईटी के प्रो-वीसी डॉ. एन. संबांदम के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। इस दौरान वहां वीआईटी चेन्नई के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. पी.के. मनोहरन, डीन डॉ. वैदेही विजयकुमार, प्रोफेसर डॉ. पी. नित्यानंदनम भी मौजूद रहे।वही समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस. गीता के द्वारा किया गया।
Leave a Reply