दसवीं व बारहवीं के नतीजों को हड़ताल कर सकती है प्रभावित

आईएनएन,दिल्ली@Infodeaofficial;

पूराने पेंशन को लागु करने की मांग को लेकर राज्य के शिक्षक 24 अप्रैल से हड़ताल पर जाने वाले हैं। शिक्षकों की इस हड़ताल का असर दसवीं और बारहवीं के नतीजों पर भी पड़ सकता है। शिक्षकों की यह हड़ताल दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

गौरतलब है कि राज्य के शिक्षक संघों ने बोर्ड परिक्षा के उत्तरपत्र के जांच का बहिस्कार किया है। यह बहिस्कार परिणामों की घोषणा में देरी की वजह बन सकता है। पेशन को लेकर राज्य सरकार और शिक्षकों के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है। शिक्ष संघों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे हड़ताल पर ही रहेंगे।

पिछले साल सित बर में 30 हजार शिक्षकों ने ज्वाइंट एक्शन कमिटि ऑफ तमिलनाडु टिचर्स आर्गेनाइजेशन एंड गर्वनमेंट ए पलाइज आर्गेनाइजेशन (जेएसीटीटीओ-जीईओ) बैनर के अंतर्गत हड़ताल किया था। हाल ही में पूराने पेंशन योजना को दुबारा लागु करने की मांग को लेकर शिक्षक और सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर गए थे।

जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने शिक्षकों को नीट की परीक्षा में राज्य के विद्यार्थियों द्वारा खराब रीजल्ट लाने पर लतार लगाते हुए हड़ताल तुरंत वापस लेने को कहा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *