आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
हाल ही में भारत सरकार द्वारा मॉरिशियस में आयोजित ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मलेन में देश में हिन्दी प्रचार प्रसार की सबसे बड़ी संस्था “दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा” को विश्व हिंदी सम्मान दिया गया है।
दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा को सांसद द्वारा राष्ट्रीय महत्वा की संस्था भी घोषित किया गया है। दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा को यह सम्मान दक्षिण भारत हिंदी विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और विकास के प्रति इसके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।
ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मलेन की अध्यक्ष आदरणीय सुषमा स्वराज जी, विदेश मंत्री भारत सरकार के द्वारा सभा के प्रतिनिधि इस पार्थसारथी, अध्यक्ष शिक्षा परिषद् को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पार्थसारथी का सम्मान, केसरी नाथ त्रिपाठी, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल द्वारा शाल ओढ़ा कर किया गया।
अनिरुद्ध जगन्नाथ, माननीय मंत्री, मॉरिश्यस सर्कार के द्वारा सभा के लिए विशेष उद्धरण पत्र प्रदान किया गया, जिसमें में महात्मा गाँधी के हिंदी प्रचार आंदोलन के परिणाम स्वरुप दक्षिण भारत हिंदी स्थापना तथा सभा द्वारा हिंदी में अध्यापकों और प्रचारकों के प्रसिक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास स्नातकोतर अध्ययन एवं अनुसन्धान की दिशा में किये कार्य और सभा द्वारा प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं का उल्लेख किया गया है।
ज्ञातव्य है की 1918 में स्थापित सभा का यह शताब्दी वर्ष है और सभा अपना शतमानोत्सव मना रही है. जिसके अंतर्गत शतमानोत्साव व्याख्यान विशेष डाकटिकेट और विशेष लोगो आदि जारी किया गया है
Leave a Reply