आईएनएन चेन्नई,@infodeaofficial
हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड साइंस के तत्वावधान में टाटा इन्स्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च मु बई के प्रोफेसर डा. सी.एस. राजन ने कहा कि गणित विज्ञान की रानी है। हमें शिक्षाविदों की महत्ता को जानकर उन्हें आगे बढ़ाना होगा। लोगों की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। यदि शिक्षाविदों को हर जगह उचित स्थान मिलने लगेगा तो निश्चय ही हमारा देश बहुत अग्रणी देशों की सूची में शुमार होगा। वे इमरजिंग ट्रेंड्स इन मैथामैटिक्स एंड एप्लीकेशन इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में बतौर मु य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पडूर ओएमआर राजीव गांधी सालै स्थित हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड साइंस के स्कूल आफ साइंस एंड हुमेनिटिज के गणित विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार में उन्होंने कहा कि हम गणित को उच्च स्तर पर ले जाएं। गणित विषय जीवन के हर पक्ष के लिए जरूरी है। चाहे तकनीकी हो या वैज्ञानिक अनुसंधान हर विषय में गणित की अपनी महत्ता है। इस तरह के सेमीनार से सीखने एवं सिखाने की परंपरा विकसित होती है।
Leave a Reply