एसडीएनबी वैष्णव कॉलेज ने पुष्प व्यवस्था पर कार्यशाला
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
एसडीएनबी वैष्णव महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में हाल ही पुष्प व्यवस्था पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की विभिन्न प्रकार के पुष्पों की व्यवस्था एवं गुलदस्ता आदि की विशेषज्ञता हासिल फ्री-लांसर पुष्प डिजाइनर ग्लोरी गुणासेली ने शुरुआत की।
उन्होंने विभिन्न प्रकार के पुष्पों की सजावट एवं व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे चौतरफा, अंडाकार, सामना, अद्र्धचंद्राकार, इकबाना, सीमा व लाइन-मास व्यवस्था जैसी क्षैतिज व्यवस्था और हाथ से बंधा गुलदस्ता बनाने के लिए आठ विभिन्न प्रकार के पुष्पों की व्यवस्था की जाती है।
उन्होंने छात्राओं को टिप्स देने के साथ ही गुलदस्ता बनाकर भी बताया।