“एक भारत श्रेष्ठ भारत कला उत्सव” का संभागीय स्तर पर आयोजन किया गया

INN/Chennai, @Infodeaofficial

आज दिनांक 31 अक्तूबर, 2022 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चेन्नै क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय सी एल आर आई की मेजबानी में के वि सं राष्ट्रीय एकता पर्व योजना के अंतर्गत “एक भारत श्रेष्ठ भारत कला उत्सव” का संभागीय स्तर पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चेन्नई क्षेत्र के छह संकुल के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस एकता पर्व में संबद्ध राज्य से संबंधित अनेक प्रतियोगिताएं – समूह गान, समूह नृत्य, एकल शास्त्रीय गान, एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल नाटक, 2डी एवं 3डी पेंटिंग तथा देशज खिलौना बनाना आदि आयोजित की जाती हैं।

ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में सांस्कृतिक एकता तथा देशप्रेम की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं ईश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. के जे श्रीराम, निदेशक, सी एल आर आई एवं अध्यक्ष वि. प्र. स., विशिष्ट अतिथि डॉ. एन आनन्दवल्ली, निदेशक, सी एस आई आर एवं एस ई आर सी, तथा श्री पी आई टी राजा, सहायक आयुक्त, के वि सं, चेन्नई क्षेत्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए मेजबान विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई रामा प्रसाद ने इस राष्ट्रीय एकता पर्व के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विविधताओं से भरे देश की सांस्कृतिक एकता की डोर को और दृढ़ करता है।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. के जे श्रीराम ने छात्रों से कहा की इस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत, एकता एवं देशप्रेम की भावना अक्षुण्ण होगी। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने छात्रों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनें और सबके सामने एक मिसाल बनकर उभरें। विशिष्ट अतिथि डॉ एन आनन्दवल्ली ने कला उत्सव की प्रासंगिकता को रेखांकित किया और कहा कि कला उत्सव एक महत्त्वपूर्ण और स्वर्णिम अवसर है जिसके माध्यम से हम अपने देश सांस्कृतिक विविधताओं की खुशबू से महक उठते हैं। श्री पी आई टी राजा, सहायक आयुक्त के वि सं, चेन्नई क्षेत्र ने मंच पर विराजमान सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *