आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
इश्वरी इंजीनियरिंग कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन सेंट मैरिस मैट्रिकुलेशन गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल पेरम्बूर की प्रिंसिपल एन.सत्याकुमारी ने किया।
इसमें चेन्नई के आस पास के 45 स्कूलों के 100 टीमों ने भाग लिया। रसायन विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
पहला पुरस्कार बैच वन श्रेणी में जस्टिस बशीर अहमद शैयद मेमोरियल मैट्रिक हायर सेकेंडरी ब्यावज स्कूल को मिला। बैच टू में ओमेगा इंटरनेशनल स्कूल को पहला पुरस्कार मिला।
समापन समारोह में जस्टिस बशीर अहमद शैयद मेमोरियल मैट्रिक हायर सेकेंडरी ब्यावज स्कूल की प्रिंसिपल बी.चमुंदीश्वरी, एसआरएम समूह संस्थान के उप निदेशक डा.सी.रविचंद्रन, इश्वरी इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसिपल डा.के.कतिरावन तथा डीन रिसर्च डा.बी.वेंकटचलपति उपस्थित थे।
Leave a Reply