आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आवारा कुत्तों और बिल्लियों की बढ़ती संख्या आईआईटी मद्रास परिसर में बढ1ती ही जा रही है जो संस्थान प्रबंधन के लिए परेशानी का विषय बना हुआ है। इसे हल करने के लिए आईआईटी मद्रास ने एक नायाब तरीका निकाला है। संस्थान प्रबंधन ने हॉस्टल के बाहर नोटिस चस्पा करके वहां रहने वाले विद्यार्थियों को ऐसे जानवरों को लेकर आने और खाना पीना देने से मना किया है।
आईआईटी मद्रास ने नोटिस में कहा है कि जो छात्र आवारा कुत्ते और बिल्ली परिसर में लाकर खाना खिलाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने पर उनको दस हजार रुपए जुर्माने के साथ ही हॉस्टल सुविधा से वंचित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि संस्थान के परिसर में हाल ही में एक काले मृग पर कुत्तों के झूंड ने हमला बोल दिया था। हमले के बाद इस विषय पर दूसरे छात्रों और स्टाफ ने भी परिसर में जानवरों के उत्पात के बारे में जानकारी दी। परिसर में रहने वाले स्टापफ, विद्यार्थी व अन्य लोगों का कहना है कि जानवरों के परिसर में आने में कोई खराबी नहीं है लेकिन इनकी बढ1ती संख्या परेशानी का सबब बन सकती है।
Leave a Reply