आईआईटी में गर्ल्स के लिए होगी 17%सुपरन्यूमरेरी सीट,10% आरक्षण भी
जेईई एडवांस का इंफॉर्मेशन ब्रोशर्स हुआ जारी
श्रुति सिंघल, आईआईएन/ग्वालियर, @Infodeaofficial
देशभर के 23 आईआईटी में 11,279 सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली एग्जाम जेईई एडवांस का इंफॉर्मेशन ब्रोशर्स जारी किया गया है। इस में आईआईटी एंट्रेंस की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए अच्छी खबर है । इस साल गर्ल्स के लिए सुपरन्यूमरेरी सीटों के कोटा में 3 प्रतिशत सीटें सुपरन्यूमरेरी कोटा की थी, जो इस साल 17 प्रतिशत कर दी गई है। आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत भी किया जा सकता है। दूसरी, ओर आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग कोभी 10 प्रतिशत आरक्षण का भी छात्राओं को फायदा मिलेगा। अब आईआईटी में छात्राओं के पास सुपरन्यूमरेरी , ईडब्ल्यूएस व ओपन कैटेगरी में एडमिशन लेने का ऑप्शन होगा । इस बार आईआईटी रुड़की परीक्षा का आयोजन करवा रहा है।
30 अप्रैल को जारी होगा मेंस का रिजल्ट : 8 से 12 अप्रैल के बीच जेईई मेंस का एग्जाम होगा । यह पेपर सीबीटी बेस्ड होगा।मेंस का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। मेंस क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स 3 से 9 मई तक एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। देशभर के अलावा दुबई, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश में भी एग्जाम सेंटर बनाए गए है।