राजभाषा पर कार्यशाला व प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्देश
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
केन्द्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चेन्नई में मंगलवार को राजभाषा त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के निदेशक एवं अध्यक्ष डॉ. ना. मुरुगेशन सहित सीटीडीएल के कुल 8 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत डा. मुरुगेशन के स्वागत भाषण से हुई।
उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के गत कार्यवृत्त का अनुमोदन किया। उन्होंने खरीदी, प्रशासनिक विभाग एवं औषधि परीक्षण विवरण में हिन्दी भाषा को अपनाने पर प्रसन्नता जताई।
मुरुगेशन ने समिति के सदस्यों को प्रयोगशाला में अप्रैल माह में राजभाषा पर कार्यशाला तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारियों को हिन्दी प्रबोध में प्रशिक्षण दिलाया गया है और वे हिन्दी में कार्य भी कर रहे हैं।
बैठक में अन्य कर्मचारियों को भी हिन्दी सिखाने का निर्णय लिया गया। सदस्य सचिव सी. विजयलक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।