भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान वाराणसी के 13वें दीक्षांत समारोह में 1959 छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि

INN/Lucknow, @Infodeaofficial

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान वाराणसी में सोमवार दिनांक 28.10.2024 को 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वतंत्रता भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में किया गया। दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1959 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा और 49 एमएससी और 253 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी गई।

दीक्षांत समारोह में कुल 60 मेधावी विद्यार्थियों को 125 मेडल (स्वर्ण और रजत) और पुरस्कार प्रदान किये गए। संस्थान में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए सुश्री भाव्या मल्होत्रा, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक समेत 12 स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और तीन पुरस्कार से विभूषित किया गया और बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्री आदित्य कुमार नायक, बीटेक, केमिकल इंजीनियरिंग को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक समेत सात स्वर्ण पदक और दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्र-छात्राओं को मेडल और अवार्ड से सम्मानित किया। दीक्षांत कार्यक्रम में कुल 08 पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इनमे, डॉ अवधेश कुमार सिंह (मैकेनिकल-87) को पब्लिक लाइफ, डॉ हेमा सिंह उपस्थित रहे। समारोह में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, संचालक मंडल के सदस्यगण, शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।

निदेशक अमित पात्रा ने आई आई टी की उपलब्धियों के बारे में बताया वहीं डॉ हरिनारायण कोटा ने भी बी एच यू आई आई टी की उपलब्धियों की सराहना की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आप भाग्यशाली हो कि काशी के इस संस्थान में पढ़ने का अवसर मिला।इसकी स्थापना मालवीय जी ने स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *