आईसीएफ) के महाप्रबंधक बने अजय कुमार सिंह
विष्णु शर्मा, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाला है। आईसीएफ के पूर्व महाप्रबंधक एस. मणी से यह कार्यभार अजय कुमार सिंह ने 1 जनवरी को लिया।
अजय कुमार सिंह का जन्म 21 मार्च 1961 को हुआ था। सिंह ने जमालपुर के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिस स्कीम के अंतर्गत एएमआईई से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 5 मार्च 1963 को वे भारतीय रेल सेवा में शामिल हुए।
सिंह ने भारतीय रेल में कई महत्वपूर्ण पदों उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपूर में प्रिंसिपल चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, चीफ वर्कशॉप इंजीनियर और चीफ मोटिव पावर इंजीनियर के रूप में कार्य किया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में बतौर डीआरएम, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्थित वर्कशॉप के सिंह चीफ वर्कशॉप मैनेजर और दक्षिण रेलवे में विशेष सेवाएं दी हैं।
अजय कुमार ने अमरीका के कारनेगी मेल्लोन विश्वविद्यालय और जर्मनी के कम्प्युटराइज्ड मेजरिंग मशीन्स में वरिष्ठ मैनेजर का प्रशिक्षण लिया है।