सरकारी X हैंडल पर बवाल के बाद यूटर्न, अरविंद केजरीवाल का हटेगा नाम

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial 

सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदले जाने को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक्स को लिखे लेटर में ‘सीएमओ दिल्ली’ के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। गौरतलब कि इसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर बदलकर ‘केजरीवाल एट वर्क’ कर दिया गया था। भाजपा ने इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुए एलजी से पूरी प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी।

दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदलकर उसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का निजी अकाउंट बना दिया गया है, जबकि इसे बनाने पर सरकारी फंड का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी।

दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक्स को भेजे ईमेल में कहा कि उसके ‘ग्रे टिक’ हैंडल, जिसके लगभग 9,90,000 फॉलोअर्स हैं को बदलकर @KejriwalAtWork कर दिया गया है। आधिकारिक अकाउंट किसी व्यक्ति से जुड़े नहीं होते हैं और जब भी सरकार या प्रशासन में बदलाव होता है, तो वे उत्तराधिकारियों को सौंप दिए जाते हैं। ऐसे में ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म से अनुरोध है कि वह @CMODelhi को बहाल करे।

सीएमओ दिल्ली ने यह भी कहा है कि नए हेंडल का पासवर्ड कृपया आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर भेजा जाए। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री की अधिकृत आधिकारिक आईडी है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल का दुरुपयोग ना किया जाए। इसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके। पत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को @cmodelhi वाले किसी भी अन्य अकाउंट को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *