वोट के बदले नोट हमारे लिए बड़ी चुनौती, हम पूरी तरह से हैं तैयार: लवासा

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

मिलनाडु में वोट के बदले नोट काफी पुरानी समस्या रही है लेकिन इस पर काबू पाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। चेन्नई में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नई दिल्ली से तमिलनाडु में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आए चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने कहा जितनी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से हमने मुलाकात की उन सबने एक स्वर में यही कहा कि वोट के बदले नोट यहां की बड़ी समस्या है और किसी भी प्रकार से इस पर लगाम लगाई जाए।

आयोग ने धन के वितरण को रोकने के लिए हर प्रमुख व छोटे-बड़े रास्तों पर उडऩदस्ते की टीम लगा रखी है। इसी का नतीजा है कि हमने अब तक लगभग 270 करोड़ रुपए की नकदी, जेवर, शराब और वोटरों को लुभाने के अन्य माध्यमों की जब्ती की है।

उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि सीविजिल ऐप का इस्तेमाल कर हो रहे भ्रष्ट प्रयासों के बारे में आयोग को जानकारी दें ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

लवासा ने कहा कि मतदाताओं को 1950 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपने मतदाता कार्ड, मतदान केंद्र आदि के बारे में पहले से ही जानकारी रखनी चाहिए।

मतदाताओं को इसके प्रति जागरूक करने के लिए आयोग ने गो वेरीफाई अभियान चला रखा है। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर सर्विस वोटरों के लिए इलेक्ट्रिोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

तमिलनाडु में 67,720 मतदान केंद्र हैं जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1,946 ज्यादा हैं। सभी मतदान केंद्रों में वीवीपैट मशीनें होंगी और सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसका वेबकास्ट किया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी समेत सभी जिला चुनाव अधिकारियों को आयोग की तरफ से आदेश दिया गया है कि वे मीडिया को हर प्रकार की जानकारी साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *