विधयक ने किया 41 डिवीजन का पर्यटर्न। जान समस्याएं सुनी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
शहर के 41 वे डिवीज़न में विधायक डॉ पि अनिल कुमार यादव ने दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। अपने दौरे का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा की स्थानीय डिवीज़न में पर्यटरान के दौरान उन्हें साफ सफाई में काफी कमी दिखाई दी।
रामिरेड्डी नाले में कई सालो से कचरा भरा पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगो ने उनसे कहा कि कई बार इसके बारे में नगरपालिका के अधिकारियो से शिकायत भी की गई पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पालिका में कोई भी काम करवाना हो तो स्थानीय नेता को 10% कमीशन देना पड़ता है। बिना इसके कोई काम होता ही नहीं।
नेल्लोर नगर पालिका एक भ्रष्ट नगर पालिका का प्रर्याय है। इसके बारे में कई समाचारपत्रों में खबरे छपी हैं लेकिन सरकार का रवैया निरश है। जिले में सड़क निर्माण के लिए राज्य में किसी भी कांट्रेक्टर को नहीं सिर्फ एनसीसी और एलएंडटी को हि टेंडर दिया जा रहे है। 200 करोड़ में टेंडर देकर 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन लेने में कोई ऐसा नेता नहीं जो अपनी जुगत लगाने में न जुटा न हो।
हाउसिंग फॉर आल पर सवाल करते हुए विधायक ने कहा की
नेल्लोर जिला में हाउसिंग फॉर आल योजना के तहत 33 हज़ार घरो को आवंटित किये है। इसके बारे में तेदेपा के नेता बड़े ही शोर शराबे से प्रचार कर रहे है पर मंत्री नारायणा ने एक एक घर पर 2 लाख रूपए अधिक वसूली कर लूट कर रहे है। इस दौरान विधायक के साथ स्थानीय पार्षद समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।