वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सोमवार को निकली विशाल रैली

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में सोमवार को एक विशाल रैली निकाली। नेल्लोर वकील संघ ने जिला कोर्ट प्रांगण से गाँधी भोम्मा सेंटर तक एक विशाल रैली निकाली।

इस दौरन वकीलों ने कहा की आंध्र विपक्षी पार्टी एवं वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की प्रजा संकल्प यात्रा के पूर्ण होने पर यह रैली निकाली जा रही है।

आंध्र प्रदेश की राजनैतिक इतिहास में इतनी लम्बी पदयात्रा अभी तक किसी ने भी नहीं की जितनी जगन मोहनरेड्डी ने की है। आने वाले चुनाव में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ही बनेंगे।

इस पदयात्रा के दौरान रेड्डी जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्य मंत्री बनने के बाद पहले उन सभी विषयो पर ध्यान देकर समस्या समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *