आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
पिछले पांच साल कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री पोन. राधाकृष्णन ने किया इसके बावजूद भी यहां रोजगार और पानी की समस्या अबतक बरकरार है।
वसंत एंड को के संसथापक और कांग्रेस के टिकट पर कन्याकुमारी से सांसद बने वसंत कुमार ने इंफोडिया के साथ विशेष बातचीत में कहा कि कन्याकुमारी तक आने के लिए सडक़ सुविधा अभी भी सही नहीं हुई है।
इसे राज्य के विभिन्न हिस्सों व अन्य राज्यों से कनेक्ट करने के लिए बेहतर सडक़ सुविधा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इलाके के युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए वह यहां रबड़ फैक्ट्री शुरू कराना चाहते हैं।
वसंत कुमार का कहना है कि यहां के युवाओं के लिए वह समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन करवाएंगे। जिससे इन युवाओं की रोजगार की समस्या खत्म हो जाय।
वसंत कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में मछुआरे काफी संख्या में रहते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इन मछुआरों के हित के लिए भी अबतक कुछ भी खास नहीं किया।
मै चाहता हुं कि जो मछुआरे बीच समुद्र में फंस जाते हैं, उनकी मदद के लिए यहां हैलिपैड की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि फंसे मछुआरों को शीध्र मदद पहुंचाई जा सके। वहीं इलाके के लोगों के लिए जलसंकट बहुत बड़ी समस्या है।
वह अपने प्रयास से इस संकट को समाप्त करने की कोशीश करने में लगे हुए हैं। इसके लिए उनको केरल सरकार से बात करनी पड़े तो उससे भी वह पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने बताया कि संसद में वह इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे लेकिन सरकार ने इन मुद्दों को प्रमुखता नहीं दी तो वह अपने स्तर पर इन समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
Leave a Reply