आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial;
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद से राज्य के राजनैतिक गलियारों में रोज कोई न कोई नया विवाद व घटनाक्रम उजागर होता है। इस वक्त राज्य में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड और स्टरलाइट प्लांट को लेकर राज्यभर में रोज कहीं बंद तो कहीं प्रदर्शन हो रहा है।
राज्य के इस तनाव भरे माहौल से दूर तमिल फिल्म उद्योग के सूपर स्टार रजनीकांत अमरीका जा रहे हैं। वह अमरीका घूमने नहीं बल्कि अपना स्वास्थ्य जांच कराने जा रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक सूपर स्टार का यह ट्रीप दस दिनों का है, जिसमें उनके साथ परिवार के लोग जाएंगे। अभिनेता वहां अपने किसी मित्र के घर ठहरेंगे। सूपर स्टार का यह रूटिन चेकअप है और जांच के बाद वह फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। रजनीकांत के साथ काम कर रहे उनके करीबी लोगों का कहना है कि पार्टी की घोषणा का काम जमीनी स्तर पर कर लिया गया है। ऑफिस कार्यकर्ता नियुक्त किए जा चुके हैं और बंकी के जगहों पर नियुक्तियों का काम अभी जारी है। रजनी मक्कल मंड्रम नाम के इस संघ को जल्द ही राजनैतिक पार्टी के रूप में ढ़ाल दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में रजनी मक्कल मंड्रम के ऑफिस कार्यकर्ताओं के अमरीका और कनाडा के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। रजनीकांत के वतन वापस लौटने के बाद ही भावी योजनाओं की रूप-रेखा तैय्यार की जाएगी।
Leave a Reply