रफाल डील पर लिखी पुस्तक को जब्त करने वाले अधिकारियों को हटाया
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
रफाल डील पर लिखी पुस्तक को जब्त करने के मामले में लिप्त अधिकारियों को हटा दिया गया है और आयोग मामले में कोई भी कार्रवाई करने से पहले पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नई दिल्ली से आए चुनाव आयोग के अधिकारी अशोक लवासा ने बताया कि पुस्तकें जब्त करने का आदेश आयोग ने नहीं दिया था।
इसका आदेश किसने और किस कारण जारी किया इसकी अभी जांच हो रही है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी गणेश को निलंबित कर दिया गया है। जब्त की गई सभी पुस्तकें संबंधित व्यक्ति को सौंप दी गई हैं।
यह पूछने पर कि बीएसएनएल के इश्तहारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो मेट्रो ट्रेन में एवं अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर लगा हुआ है, क्या आयोग इससे अवगत है? इस पर लवासा ने कहा इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी लेकिन मामला अब संज्ञान में आया है तो उस पर अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी।
नमो टीवी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस मामले पर आयोग की टीम विचार कर रही है। इस पर निष्कर्ष के बाद ही कार्रवाई हो पाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की टीम तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर थी। यहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सुझाव लिए।
तीन दिवसीय दौरे के दौरान टीम ने विभिन्न पुलिस अधिकारियों और नोडल अधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जानकारी और जायजा लिया।