मारन समेत दो समाचार चैनलों के खिलाफ शिकायत दर्ज
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सेंट्रल मद्रास लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन समेत सन टीवी नेटवर्क और न्यूज७ के खिलाफ सेंट्रल क्राइम पुलिस ने ७ धाराओं में शिकायत दर्ज की है।
गौरतलब है कि एक प्रसिद्ध अखबार में सेंट्रल चेन्नई के दूसरे प्रत्याशी सैम पॉल के खिलाफ एक खबर चलाई गई, जिसमें उनके एक हाथ में शराब की बोतल दिखाई जा रही है। इसकी सोमवार को अन्बुमणि रामदास, सैम पॉल, गोकुला इंद्रा, डी जयकुमार समेत कई राजनेताओं ने भत्र्सना की।
सैम ने कहा मेरे पुराने फोटो को मार्फ कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उसी दिन उन्होंने घोषणा की थी कि वे इस बारे में पुलिस आयुक्त और चुनाव आयोग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।