भाजपा कार्यकारणी कमिटी का गठन किया

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18 

भारतीय जनता पार्टी बुधवर को शहर की नयी कार्यकारणी कमिटी का गठन किया गया जिस में अध्यक्ष के पद पर ऍम ईश्वरआइए समेत कुल 26 लोगो को नियुक्त किया गया।

इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रवासी सेल जिला और शहर की कमिटी का भी गठन किया गया जिस में जिला प्रवासी सेल की कमिटी के अध्यक्ष जबर सिंह, सुलरुपेटा के सरवाना सिंह, नायडूपेट के शंकरलाल सुथार, कोटा से मदन सिंह राठौर, वेंकटगिरि से मानाराम सुथार, गुडुर से किशोर सिंह राजपुरोहित, विन्जामुर से मगजी राजपुरोहित, कालीगिरि से जय सिंह राजपुरोहित, आत्मकूर से केसरसिंह और कवाली से हताराम देवासी को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

शहर की कमिटी में जबर सिंह राजपूत को अध्यक्ष,मोती सिंह राजपूत,लकमाराम पटेल,देवाराम राजपुरोहित,जगदीश चौदरी और रमेश राव को उपाध्यक्ष,महेंद्र सिंह राजपुरोहित और ताराराम सुथार को सहा सचिव, धर्मेंद्र कुमार जैन, चंद्र प्रकाश जैन वाग्जी प्रजापत , देवाराम माली और भवर सिंह राजपुरोहित को सचिव,और केसाराम देवासी को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त निया गया।

इस के साथ साथ नेल्लोर भाजपा जिला कार्यकारी सदस्य के पद पर बी मोहन शर्मा , शहर के सचिव जूट सिंह को नियुक्त किया गया। नेल्लोर में यहाँ पहेली बार हुआ है की शहर में किसी राजनैतिक पार्टी में इतने सारे प्रवासी राजस्थानि संघ के लोगो शामिल हुए और पदों पर नियुक्त हुए।

जिला कार्यकारी सदस्य बी मोहन शर्मा ने कहा की पार्टी ने उन्हें यहाँ ज़िम्मेदारी सौंपी है इस के लिए उन्होंने आभार जताया। कार्यक्रम में जिला बीजेपी अध्यक्ष सुरेन्द्ररेड्डी,राष्ट्र कार्यकारणी सचिव सुरेश रेड्डी समेत अन्य बड़े बड़े नेता शामिल हुए।

आने वाले चुनाव में बीजेपी की ही जीत पक्की है कर के कहा। केंद्र के कार्य और योजनाओ को अपने पार्टी का नाम देकर राजनीती करने वाले भ्रस्ट नेताओ को आने वाले चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी कर के कहा।

1 Response

  1. ROOPARAM JANGID says:

    बहुत बहुत बधाई हो मेरी तरफ से सबको ।
    भारतीय जनता पार्टी ही अपने देश को बचा सकती है।
    सनातन धर्म की रक्षा के लिए अब भारत मे ये पार्टी ही मात्र विकल्प रह गया है ।
    भारत माता की जय
    रूपाराम जाँगिड़
    चेन्नई ,तमिलनाडू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *