पति की जीत के लिए पत्नी उतरी प्रचार में

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
हर के चिन्नाबाज़ार  स्तिथ एक अप्पार्टमेन्ट में नेल्लोर शहर निर्वाचन क्षेत्र से तेलुगु देसम पार्टी के उम्मीदवार पोंगुरु नारायणा की पत्नी रामदेवी ने अपनी पति चुनाव प्रचार करने पहुंची। इस दौरान प्रवासी राजस्थानी महिलाओ ने उनका भव्य स्वागत किया।
राजस्थानी देसी भजनो के साथ महिलाओ ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। रामदेवी ने कहा की तेलुगु देसम पार्टी ने महिलाओ के लिए कई सारी योजनाए शुरू की है। पोदुपु लक्ष्मी और पसुपु कुमकुम योजना के तहत कई सारी महिलाओ का लाभ हुआ है।
शहर में कई सारे विकास कार्य को शुरू किया जो अभी पूर्ण हो चुके है। अपने बच्चो के कुशल भविष्य के लिए उनके पति को जितने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *