आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की भारी संख्या में जीत के बाद अन्ना अरिवालयम में डीएमके अध्यक्ष स्टालिन से मुलाकात के बाद अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए एमडीएमके प्रमुख वाइको ने कहा कि जिस हिसाब से तमिलनाडु की जनता ने एआईएडीएमके सरकार को नकारा है उससे सीख लेते हुए मुख्यमंत्री पलनीसामी को नैतिकता दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। यही नहीं एआईएडीएमके को सत्ता से स्वयं अपदस्त हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व में जिस प्रकार की नीतियों पर काम करते हुए हमने तमिलनाडु से एनडीए को उखाड़ फेका है। यह हमारी सबसे बड़ी जीत है। हमने मोदी के विजय रथ को तमिलनाडु में रोका है और यहाँ से ही हम मोदी की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
Leave a Reply