नेल्लोर जिला के मुख्या पार्टी के उम्मीदवारों की सूचि जारी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
नेल्लोर जिला के 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और दो लोकसभा क्षेत्र से मुख्या पार्टी के उम्मीदवारों की सूचि चुनाव आयोग ने जारी की। कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर। चुनाव में जीत के लिए घर घर पहुँच कर भरी मतों से जीताने के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।
इस बार चुनाव काफी दिलचस्प। जनता किस को देगी प्यार और किस को करेगी निराकार। नेल्लोर के 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूचि जारी होने के बाद प्रचार में लगे उम्मीदवार।