नामांकन वापसी का अंतिम दिन आज

 आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  
लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव के लिए जिन लोगों ने नामांकन भरा है उनके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार है। इसके बाद ही सही रूप से पता चल पाएगा कि कौन से क्षेत्र से कौन से प्रत्याशी अपना दाव लगा रहे हैं।
गुरुवार को सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यवर्त शाहु ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अबतक 1587 लोगों ने नामांकन भरा है। जिनमें से जाँच  के बाद 652 आवेदन को नीरस्त कर दिया है और वैद्व नामांकन 932 हैं। वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए 518 नामांकन भरे जिसमें से 213 आवेदन निरस्त कर दिया गया।
विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल वैद्व आवेदन 305 हैं। शाहु ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन कारुर लोकसभा क्षेत्र से 43 आवेदन और सबसे कम नीलगिरि से सबसे कम 10 आवेदन आए हैं। वहीं विधानसभा उुचनाव के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पेरम्बुर से 51 और गुडियातम से सबसे कम 8 आवेदन दिए गए। 
उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागु होने के बाद से अबतक आयोग ने करीब 50.70 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। प्रिमियम मेटल सोना 223.5 किलो, चाँदी 346.7 किलो अबतक जब्त किए गए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 69 करोड़ रुपए हैं। विभिन्न मामलों में कानून का उल्लंघन करने के आरोप में अबतक कुल 44 मामले दर्ज कराए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा स्वतंत्र प्रत्याशियों पर 17 मामले दर्ज हैं।
डीएमके पर 10 और एआईएडीएमके पर 9 मामले दर्ज किए गए हैं। टीटीवी दिनाकरण को प्रेसर कुकर चुनाव नहीं मिलने पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन वापसी के बाद उन पार्टियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा, जिनके पास चुनाव चिन्ह नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *