विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
यहाँ पर मंगलवार शाम को तेलुगु देसम पार्टी के नेताओ ने विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना मंत्री के.चंद्र शेकर राव और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नेल्लोर अर्बन डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी के चेयरमैन के.श्रीनिवास रेड्डी ने कहा की जगन,मोदी और केसीआर तीनो की पार्टी मिली हुई है। आंध्र प्रदेश के साथ चल करने वाले मोदी,आंध्र प्रदेश के प्रति जहर उगलने वाले केसीआर के साथ आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टी के नेता जगन मोहन रेड्डी भी मिल गए है।
जगन मोहन रेड्डी ने अपने एक भाषण में कहा की अगर वो केसीआर को समर्थन की बात कही इस पर प्रदेश की राजनीति एक साथ गरमा गयी। जो व्यक्ति राज्य के बारे में कटु शब्दों निकलता है ऐसे व्यक्ति को जगन मोहन का समर्थन मिलना काफी दुःख की बात है।
राज्य की जनता के लिए अभी भी समय है अगर सही नेता नहीं चुना तो राज्य का विकास रुक जायेगा और राज्य किसी गलत नेता के हाथो में राज्य चला जायेगा। कार्यक्रम के दौरान भरी संख्या में तेदेपा के कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Leave a Reply