तेलुगु देसम पार्टी ने जिला की सभी 10 विधानसभा शीटों पर जीत का दावा किया
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
तेलुगु देसम पार्टी के जिला मुख्य कार्यालय में जिला तेलुगु देसम पार्टी के अध्यक्ष बीदा रविचंद्र ने कहा की 11 अप्रैल को हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में तेलुगु देसम पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।
23 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्या मंत्री के तौर पर चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर से सत्ता संभालेंगे कर के दवा किया। इस के साथ साथ नेल्लोर के विधानसभा के सभी 10 निर्वाचन क्षेत्रो में तेलुगु देसम पार्टी जीत हासिल कर इतिहास बनाएगी।
इस दौरान उन्हें साथ नेल्लोर शहर से विधान सभा प्रत्याशी पि नारायणा,नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी अब्दुल अजीज,लोकसभा के प्रत्याशी बीदा मस्तानराव समेत अन्य क्षेत्र के प्रत्याशी उपस्तिथ हुए। सभी ने एक एक कर के आपने भाषा में विपक्ष पर निशाना साधा।