डीएमके ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि तीसरी सीट को सहयोगी पार्टी एमडीएमके के लिए छोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा लेवर प्रोग्रेसिव फेडरेशन के महासचिव एम. षणमुगम और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पी. विल्सन को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पूर्व हुए समझौते के तहत एमडीएमके को एक राज्यसभा सीट आवंटित की गई है। तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 18 जुलाई को होंगे।

अगले महीने एआईएडीएमके के चार, डीएमके और भाकपा के एक- एक सदस्य का कार्यकाल पूरा होने से ये सीटें खाली हो रही हैं। एआईएडीएमके और डीएमके संख्या बल के आधार पर तीन-तीन सांसदों को उच्च सदन में भेज सकते हैं। वाइको 15 साल के बाद अब एक बार फिर से संसद में प्रवेश करेंगे। उन्होंने वर्ष 2004 में डीएमके-भाजपा गठबंधन में संसद में जगह बनाई थी।

इसके अलावा विल्सन (53) ने डीएमके को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम.करुणानिधि के निधन पर मरीना बीच पर उनकी समाधि के लिए जगह दिलाने में मदद की थी। षणमुगम (77) डीएमके के एलपीएफ के वर्ष 2001 से महासचिव पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

इसी बीच एआईएडीएमके ने एक राज्यसभा सीट पीएमके नेता अंबुमणि रामदास को देने का निर्णय किया है। एआईएडीएमके ने अपने दो उम्मीदवारों की सूची अभी जारी नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *