डीएमके ने की चुनाव आयोग से शिकायत
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. अन्बुमणि रामदास की चुनाव प्रचार के दौरान जुबान फिसल गई। वे बोले कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ में केवल हम होंगे। उनका यह वीडियो वायरल हो गया और वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए।
तिरुपोरूर में गठबंधन के साझा प्रत्याशी के लिए वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने कहा कि यहां हमारे गठबंधन के वोट ही अधिक हैं। विपक्षी दल द्रमुक के वोट बहुत कम हैं। गठबंधन दल का यहां इतना प्रभुत्व नहीं है।
हमारे लोग ही मतदान केंद्र में होंगे। समझ में आ गया क्या? विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अन्बुमणि खुले तौर पर फर्जी वोट डालने की सलाह दे रहे हैं।
उनका यह वीडियो पोस्ट होने के साथ ही अन्बुमणि की सोशल मीडिया पर खिंचाई होने लगी। कुछ ने उनकी धर्मपुरी में हुई जीत पर सवाल उठाया।
डीएमके के अधिवक्ता विंग के गिरिराजन ने भारत निर्वाचन आयोग और तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दी है कि अंबुमणि रामदास फर्जी मतदान को लेकर लोगों को उकसा रहे हैं लिहाजा उनपर कार्रवाई की जाए।