आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
डीएमके ने निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग से उन लोगों के नाम का खुलासा करने के लिए कहा जिनके पास से बेहिसाब नकदी तथा कीमती सामान जब्त किया गया है। डीएमके प्रवक्ता टीकेएस इलंगोवन ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु से 250 करोड़ रुपए नकद तथा कीमती सामान जब्त किया है।
जिनके पास से यह नकदी एवं सामान बरामद हुआ है आयोग को उन लोगों के नाम सार्वजनिक कर देने चाहिए। उन्होंने आयकर विभाग (आईटी) एवं निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएमके नेता दुरैमुरगन आदि के यहां छापेमारी के दौरान तो मामले का विज्ञापन किया जा रहा था लेकिन इस मामले में इन दोनों संस्थाओं ने जैसे मौन साध लिया है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में वेलूर जिले में आयोजित एक खोजी अभियान में आईटी विभाग ने डीएमके के एक पदाधिकारी के सीमेंट गोदाम से 11.5 करोड़ रुपए जब्त किए थे।
उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डीएमके पदाधिकारी के यहां छापेमारी को मीडिया भी खूब हवा दे रही थी लेकिन अन्य पार्टियों के मामले में शांत बैठी है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 10 अप्रेल को निर्वाचन आयोग इस बात पर निर्णय ले लेगा कि 18 अप्रेल को वेलूर लोकसभा सीट पर चुनाव होगा अथवा स्थगित कर दिया जाएगा।
आईटी विभाग ने वेलूर के डीएमके पदाधिकारी के यहां से हुई इस जब्ती की रिपोर्ट ईसीआई को दे दी है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नकदी डिवीजन एवं वार्ड वार वितरित करने के लिए रखी गई थी।
Leave a Reply