जनता के अहित वाली किसी भी परियोजना को मंजूरी नहीं देंगे : जयकुमार
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
राज्य के डेल्टाई जिलों में हाइड्रोकार्बन परियोजना को लेकर हो रहे विरोध के मद्देनजर एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता के खिलाफ जाकर राज्य सरकार किसी भी परियोजना को लागू नहीं करेगी।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा सरकार उन्हीं परियोजनाओं पर आगे बढ़ेगी जिसे जनता चाहती हो। डेल्टाई जिलों में केंद्र सरकार द्वारा हाइड्रोकार्बन परियोजना को मिली अनुमति को लेकर पूछे जाने पर जयकुमार ने इस बात की जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने राज्य के 20 जगहों पर हाइड्रोकार्बन परियोजना के विस्तार की अनुमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) और स्टरलाइट प्लांट ने केंद्र सरकार से तमिलनाडु में हाइड्रोकार्बन परियोजना शुरू करने की मंजूरी देने का आग्रह किया था।
इस मामले की निंदा करते हुए डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने केंद्र से मंजूरी नहीं देने का भी आग्रह किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को छीना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसानों द्वारा विरोध किए जाने वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है, जो सही नहीं है।
क्या केंद्र सरकार तमिलनाडु में 104 हाइड्रोकार्बन कुंए लगाकर कृषि को बर्बाद करना चाहती है? उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की भूमि को नुकसान पहुंचाने वाली परियोजनाओं को लागू करने वाले निर्णय को केंद्र को छोड़ देना चाहिए। लोकतांत्रिक भावनाओं का सम्मान करते हुए किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना चाहिए।