जगन मोहन चुनाव प्रचार के दौरान नेल्लोर पहुंचे

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
यह पर रविवार को नेल्लोर ज़िला के गुडूर में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। गुडूर में आयोजित रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पदयात्रा के दौरान जनता द्वारा सुनी गई समस्या और उनकी तकलीफ को ज़िन्दगी में कभी नही भूल पाऊंगा। सत्ता में आते हि नवरत्नों से सभी की समस्या का परिष्कार कर उनकी ज़नदगी में उजाला लाऊंगा।
राज्य भर के 3648 किलोमीटर पदयात्रा कर राज्य की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बार चुनाव में भारी मतों से जीत दिला कर राज्य के जनता की सेवा का मौका देने को कहा। दो लाख तीस हजार लोग रोजगार के लिए रहा देख रहे है ।
गुडूर 1 और गुडूर 2 को जोड़ने वाले ब्रीडज का काम 1प्रतिशत भी शुरू नही हुआ। तेदेपा की सत्ता में राज्य का विकास नही हुआ। कार्यक्रम में उनके गुडूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवार वरप्रसाद राव समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए।