चुनावी घोषणा के साथ ही प्रशासन ने कमर कसी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
केन्द्रीय चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव के मद्देनजर पांच हजार पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले की सीमाओं के साथ ही जिले में 15 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।
जिले में आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की नकदी पकड़े जाने पर सबूत के अभाव में नकदी जब्त कर ली जाएगी। चेकपोस्ट एवं मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।
जिला कलक्टर मुत्यलाराजू एवं पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तौगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 2856 मतदान केन्द्रों के लिए छह हजार ईवीएम तैयार हैं। इस चुनाव में एमपी प्रत्याशी 70 लाख तथा एमएलए प्रत्याशी 28 लाख रुपए की राशि प्रचार में खर्च कर सकेंगे। खर्च पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी।