किसान और बेरोजगार युवाओं का उत्थान मेरी नैतिक जिम्मेदारी: पारिवेंदर
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
पेरम्बलुर इलाके के किसानों को उनका हक मिले उनके उत्पाद उचित कीमत पर बाजार तक पहुंचे, उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिले यह मेरे लिए महत्वपूर्ण कार्य है। पेरम्बलुर संसदीय क्षेत्र से जिते सांसद और आईजेके पार्टी के सांसद टी. पारिवेंदर ने पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में बताया कि मेरे लिए किसान और युवा संबंधित मुद्दा सबसे गम्भीर मुद्दों में आता है।
यही कारण है कि मैने स्वयं अपने उपर यह बीड़ा उठाया है कि अपने संसदीय क्षेत्र से 300 विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा, भोजन, आवास की सुविधा मिले। यही नहीं इसके अलावा मैने यह भी बीड़ा उठाया है कि इन युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के अवसर भी मिले।
पहली बार सांसद का चुनाव जीतने वाले एसआरएम ग्रुप के संस्थापक डा. पारिवेंदर ने कहा कि उन्होंने अपनी योजना पहले से तैयार कर रखी है। इसमें उन्होंने सांसद निधि से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ योजनाएं तैयार कर रखीं है। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में पीने के पानी का संकट है, वह इस संकट का स्थाई समाधान के लिए काम करेंगे।
इस क्षेत्र में 50 लाख से ज्यादा की आबादी है। ये लोग पीने के पानी की समस्या से काफी समय से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके के लोगों की काफी समय से यह मांग रही है कि यहां से रेल मार्ग गुजरे। बिना बेहतर सडक़ और रेल मार्ग के आप इलाके क॓ विकास की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं। वहीं क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग-धंघो की स्थापना हो।
उनकी योजना है कि बेरोजगार युवकों के लिए इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाय। किसानों के लिए एसी स्टोरेज बने ताकि किसानों के उत्पाद को लम्बे समय तक संरक्षित किया जा सके। वहीं इलाके में सूखे तालाबों को क पूर्नजीवित करने के लिए उनको नदियो से जोड़ा जाय ताकि तालाब में पानी रहे और भूजल स्तर में कमी न आए।
इन सब कार्यों के लिए वह संसद में आवाज उठाएंगे। इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा और रोजगार के अवसर वह खुद अपने बल पर मुहैया कराएंगे।