कावेरी मामले में राज्य में प्रदर्शन जारी

आईएनएन/चेन्नई@infodeaofficial
मिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद पर हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को मामले के बेहतर प्रबंधन के लिए कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद गठन में हो रही देरी पर राज्य के लोग राज्य व केंद्र सरकार पर गुस्सा हैं। इसी के कारण पिछले काफी दिनों से राज्य में चला आ रहा विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा।

तंजावुर में कावेरी राइट रिट्रवल एसोसिएशन के सदस्यों ने रेल यातायात को शनिवार को घंटो बाधित रखा। प्रदर्शनकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर रखा काफी समझाइस के बाद इन्हें पटरी पर से हटाया गया। त्रिची में पोस्टऑफिस के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का गुस्सा भाजपा सरकार पर निकल रहा था। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए लोगों ने भाजपा पार्टी के झंडे जलाए।

लोगों का आरोप था कि भाजपा तमिलनाडु के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कर्नाटक में चुनाव है इसलिए भाजपा कर्नाटक को रिझाने में लगी हुई है और तमिलनाडु के अधिकारों को दरकिनार कर रही है। नागपट्टिनम जिले में अभिनेता विजय के प्रशंसकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने समुद्र के किनारे बैनर व पोस्टर के साथ अपना विरोध जताया।

अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम के नेता टीटीवी दिनाकरण ने भी धर्मपूरी में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जबतक कावेरी मसले का हल नहीं निकलता हम चैन से नहीं बैठेगें। आईपीएल मैच भी राज्य में नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कावेरी मुद्दे पर अगर कोई फैसला नहीं आया तो वह किसी को स्टेडियम में प्रवेश करने नहीं देंगे। वहीं इस मुद्दे को लेकर अभिनेता सह नेता विजयकांत ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *