विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
जिला कलेक्टर मुत्यालाराजु ने शनिवार को शहर के सभी सेक्टर अधिकारी और पर्यवेक्ष अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की।
इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारी और पर्यवेक्ष अधिकारियो को चुनाव समय किसी भी तरह की गलती ना हो का ध्यान रखने को कहा।
मतदान के दिन ज़यादा से ज़यादा संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे इस के लिए काम करने को कहा। इस के साथ साथ कई सारी आव्यशक सूचनाएं दी।
Leave a Reply