कनीमोझी पर राजा की टिप्पनी ने नया विवाद किया पैदा
आईएनएन चेन्नई,@Infodeaofficial मदुरै कामराज विश्वविद्यालय के विवादित मामले में अपनी ओर से स्पष्टिकरण देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता के बाद एक महिला पत्रकार के गाल पर थपकी देने के मामले के तूल पकडऩे पर राज्यपाल के बचाव में भाजपा के एक नेता के विवादित ब्यान ने एक नए विवाद को पैदा कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रिय सचिव एच. राजा ने इस पूरे प्रकरण को डीएमके प्रमुख करुणानिधि और उनकी पूत्री कनीमोझी से जोर दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने कनीमोझी को करुणानिधि की अवैध संतान बताया। राजा यही नहीं रुके उन्होंने मीडिया के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों कभी किसी पत्रकार ने इस बारे में कनीमोझी व करुणानिधि से कोई सवाल क्यों नहीं किया। राज्यपाल के कार्यप्रणाली और चरीत्र पर सवाल उठाना जीतना आसान है वहीं दूसरे पक्षों पर चादर ढक़े रखना कहां की पत्रकारीता है।