एनडीए की जीत सत्यमेव जयते को परिभाषित करती है
आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
भाजपा ने जिस प्रचंड बहुत से लोकसभा में दुबारा वापसी की है उससे एक बाद साबित होती है सत्यमेव जयते। नरेंद्र मोदी जैसी शखसियत सबके पास नहीं होती। उन्होंने अपने दम और काम के बल पर लोकसभा में इतना बहुमत हांसिल किया।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई की सचिव अनु चंद्रमौली ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठी बातों का बखान नहीं किया लेकिन विपक्ष उनके चरित्र और कार्यप्रणाली पर हमेशा प्रश्रचिन्ह खड़ा करती रही।
चौकीदार चोर तो कभी राफेल लेकिन हर आरोप से मोदी बेदाग बाहर आते रहे लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाने से बाज नहीं आए। आज इस जीत से भाजपा ही नहीं बल्कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सशक्त बनेगा।