एक तरफ थी खामोसी तो दूसरी तरफ था जीत का जशन

आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
लोकसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे साफ होने लगे एसे में एक तरफ खामोसी तो दूसरे तरफ जशन का शोर था। गुरुवार दोपहर के बाद जैसी ही लोकसभा चुनाव के परिणाम आने लगे तो राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी एआईएडीएमके मुख्यालय में खामोसी सी छा गई थी।
किसी भी बड़े नेता की मौजूदगी पार्टी मुख्यालय में नहीं थे। वहीं डीएमके मुख्यालय और स्टालिन के घर पर गुरुवार सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा। जैसे-जैसे दिन चढऩे लगा डीएमके कार्यकर्ताओं का जोश बढऩे लगा और ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जशन का जोश और बढऩे लगा।
वहीं यह समान स्थिति भाजपा कार्यालय में भी देखने को मिली। हालांकी भाजपा का प्रदर्शन तमिलनाडु में अच्छा नहीं रहा लेकिन देशभर में भाजपा के अच्छे परिणाम को देखते हुए राज्य में हार का कोई फर्क नहीं पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *