सुरेन्द्र मेहता /आईएनएन/नई दिल्ली @Infodeaofficial
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री उपेंद्र कुशवाहा किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि एनडीए में कुछ नेता ऐसे भी है जो नहीं चाहते की दोबारा मोदी पीएम बने ,इसीलिए भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं।कुछ दिन पहले के खीर पकाने वाले ब्यान पर सफाई देते हु कहा कि- नहीं तो मैंने राजद के दूध माँगा है न ही भाजपा से चीनी। हलाकि राजनीती अटकलों की बाजार बिहार में बहुत गर्म होने के कगार पर चल रहा है । क्षेत्रीय दलों की अपनी पहचान है उनका भी अपना अलग राजनीतिक गणित है ।मिडिया में ऐसे खबरों का चलन तेज हो जाने पर लोजपा नेता राम विलास पासवान ने भी सीट बंटवारे बाले खबरों का खंडन किया है । फिर भी कुछ तो चल रहा है ।इसी बात को उपेंद्र कुशवाहा मिडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए को नुकसान पहुचाने के लिए कुछ लोग मिडिया में सीटों के बंटवारे संबंधी खबरों को फैला रहे हैं ।वही राजद नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के केस पर बचते हुए बोले की ये क़ानूनी मामला है इसमें कुछ कहना उचित नहीं होगा।
Leave a Reply