आम चुनाव 2019 के सातवें चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान

आईआईएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial 

म चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को बिहार की आठ लोकसभा सीटों- नालंदा,पटना साहिब, पाटलीपुत्र,  आरा,  बक्‍सर, सासाराम,कराकात और जहानाबाद के लिए मतदान होगा। इनमें से सात सामान्‍य श्रेणी की जबकि सासाराम सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।   

इन सीटों पर 20 महिलाओं सहित कुल 157 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सातवें चरण में जिन आठ सीटों पर मतदान होना है उनमें मतदाताओं की कुल संख्‍या 15252608 है, जिनमें 8095447  पुरुष, 7156660 महिला तथा 501 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सुचारु मतदान के वास्‍ते  15,811 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं।  

सातवें चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में उम्‍मीदवारों और मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या :-

     

क्र.सं. संसदीय क्षेत्र चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या  मतदान केन्द्रों की संख्या
पुरुष महिला कुल
1. नालंदा 32 3 35 2,248
2. पटना साहिब 15 3 18 2,007
3. पाटलिपुत्र 21 4 25 2,050
4. आरा 11 0 11 2,162
5. बक्सर 15 0 15 1,856
6. सासाराम(सुरक्षित) 10 3 13 1,927
7. कराकात 22 5 27 1,869
8. जहानाबाद 11 2 13 1,692
कुल 137 20 157 15,811

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *